मंडी: छात्र संगठन एबीवीपी ने 14 फरवारी को सेना सम्मान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. एबीवीपी ने शुक्रवार को पहला सेना सम्मान दिवस मनाते हुए सभी कॉलेजों में तिरंगा यात्राएं निकाली और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान राजकीय वल्लभ कॉलेज मंडी में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया. यात्रा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.एबीवीपी के जिला समन्वयक दीक्षित पठानिया ने बताया कि 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों की ओर से सेना के जवानों पर कायराना हरकत का देश ने करारा जबाव दे दिया है, लेकिन एबीवीपी हर वर्ष इस दिन को सेना सम्मान दिवस के रूप में मनाया करेगी.