हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ABVP ने डीसी ऑफिस के बाहर किया प्रदर्शन, सरकार और CU प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

ABVP mandi
ABVP mandi

By

Published : Feb 26, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 4:08 PM IST

मंडी: सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला के तीनों परिसरों को बंद करने के विरोध में पूरे प्रदेश में एबीवीपी की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिला में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

स्थाई कैंपस की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर प्रदेश सरकार राजनीति कर रही है. छात्रों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी जिला संयोजक गौरव अत्री का कहना है कि पिछले दिनों विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्थाई कैंपस की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.

वीडियो.

मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन

यूनिवर्सिटी के कुलपति तीनों कैंपस को 2 मार्च तक बंद करने की नोटिफिकेशन निकाल देते हैं, उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है. तब तक वह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे.

आपको बता दें कि बीते मंगलवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ देहरा कैंपस में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान गेट पर ताला लगाकर कक्षाओं का बहिष्कार किया गया था. जिस वजह से मंगलवार शाम को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कैंपस में अशांति का हवाला देते हुए दो मार्च तक तीनों केन्द्रों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें:खेल-खेल में लाखों का नुकसान, बच्चों ने ऑनलाइन गेमिंग में उड़ाई बुजुर्गों की पेंशन

पढ़ें: बदलते मौसम चक्र से पर्यावरण विशेषज्ञ चिंतित, औसत से कम हुई बर्फबारी से नहीं बढ़ा ग्लेशियरों का दायरा

Last Updated : Feb 26, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details