मंडी: सेंट्रल यूनिवर्सिटी धर्मशाला के तीनों परिसरों को बंद करने के विरोध में पूरे प्रदेश में एबीवीपी की ओर से विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. जिला में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन और जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
स्थाई कैंपस की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी पर प्रदेश सरकार राजनीति कर रही है. छात्रों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी जिला संयोजक गौरव अत्री का कहना है कि पिछले दिनों विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्थाई कैंपस की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया.
मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन