हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में ABVP का प्रदर्शन, स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति की मांग - himachal pradesh news

सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने छात्र हित की मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. छात्र नेताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि स्थाई शिक्षकों की नियुक्तियों के साथ ही छात्रों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं. (ABVP protest in SPU Mandi) (Sardar Patel University Mandi)

ABVP protest in SPU Mandi
ABVP protest in SPU Mandi

By

Published : Feb 15, 2023, 5:23 PM IST

मंडी: सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद भवन के प्रांगण में एबीवीपी की विश्वविद्यालय इकाई द्वारा यह प्रदर्शन किया गया. छात्र नेताओं ने इस दौरान विश्वविद्यालय प्रशानस के खिलाफ नारेबाजी की और मांग करते हुए कहा कि छात्रों को पेश आ रही समस्याओं को विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द दूर करे. उन्होंने ये भी आरोप लगाए कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्र हितों की मांग को अनसूना कर रहा है.

छात्र हित की मांगों को लेकर एबीवीपी का प्रदर्शन:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी पीजी इकाई की उपाध्यक्षा भारती ठाकुर ने बताया कि एबीवीपी कार्यकर्ता विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को कई बार मांग पत्र सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक एबीवीपी की मांगों को सरदार पटेल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पूरा नहीं किया गया है. जिसको लेकर एबीवीपी ने विश्वविद्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया.

इन मांगों को पूरा करे प्रशासन:उन्होंने आरोप लगाए कि विश्वविद्यालय में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि उनकी मांग ये है कि विश्वविद्यालय में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति जल्द से जल्द कि जाए और विश्वविद्यालय के शौचालयों में पानी की सुविधा जल्द उपलब्ध करवाई जाए. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में साइंस लैब की उचित सुविधा छात्रों को उपलब्ध करवाई जाए और विश्वविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं जल्द से जल्द छात्रों को मिले.

मांगे न माने जाने की सूरत में विश्वविद्यालय प्रशासन को दी चेतावनी: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो विश्वविद्यालय के कुलपति और उप कुलपति के कार्यालयों का घेराव किया जाएगा. वहीं, अगर फिर भी मांगें नहीं मानी गई तो एबीवीपी और उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें:NIT हमीरपुर में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आगाज, देश-विदेश के शोधार्थी प्रस्तुत करेंगे 132 शोधपत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details