सुंदरनगर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सुंदरनगर इकाई द्वारा निजी विश्विद्यालयों द्वारा किए फर्जी डिग्री घोटाले के खिलाफ एमएलएसएम कॉलेज में धरना प्रदर्शन किया गया. इसमें विद्यार्थी परिषद ने निजी विश्विद्यालयों द्वारा चलाए जा रहे इन गोरख धंधों पर नकेल कसी जाने, शिक्षा का व्यापारीकरण कर रहे ऐसे विश्विद्यालयों व इस घटना में संलिप्त दोषियों पर जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
जानकारी देते हुए एबीवीपी इकाई अध्यक्ष उपेंद्र ठाकुर ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पिछले लंबे समय से फर्जी डिग्री बेचने वालों के विरोध में प्रदर्शन करती आ रही है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा उनके खिलाफ कोई भी कदम नहीं उठाया गया है. उपेंद्र ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार नियामक आयोग के चेयरमैन केके कटोच छात्रवृत्ति घोटाले में लिप्त पाए गए थे, तो उसमें भी विद्यार्थी परिषद ने उन्हें पद से निष्कासित करने की आवाज उठाई थी, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ उनसे कुछ शक्तियां छीनी हैं.