हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ABVP मंडी ने सरकार पर साधा निशाना, 16 अक्टूबर को प्रदर्शन की तैयारी

मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जयराम सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और प्रदेश सरकार को इसे सुधारने में प्रयास करने चाहिए.

Press conference of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पत्रकार वार्ता

By

Published : Oct 6, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 2:35 PM IST

मंडी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है. मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान परिषद ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जयराम सरकार को घेरा है. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि सरकार द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण नहीं किया जा रहा है जिसे शीघ्र पूरा किया जाए और क्लस्टर विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्याल, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की भर्ती की जाए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक सचिन चौधरी ने कहा कि विधार्थी परिषद अपनी मांगों को मनवाने के लिए 16 अक्टूबर को जिला के केंद्रों पर धरना प्रदर्शन करेगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी विभाग संयोजक सचिन चौधरी ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय में छात्रों का शोषण हो रहा है जिसे बंद किया जाना चाहिए.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है और प्रदेश सरकार को इसे सुधारने में प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों के स्कॉलरशिप भी जारी नहीं की गई है जिसे जल्द जारी किया जाए.

प्रदेश सरकार छात्र संघ के चुनावों को भी बहाल नहीं कर रही है. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि 7 अक्टूबर को उपायुक्त व एसडीएम के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

वहीं 12, 13, 14 अक्टूबर को हस्ताक्षर अभियान और इस दिन विधायक और सांसद को भी ज्ञापन सौंपा जाएंगा. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि प्रदेश सरकार उनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है और सरकार ने उनकी मांगों पर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो विद्यार्थी परिषद द्वारा आंदोलन को और उग्र कर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 6, 2020, 2:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details