मंडी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी ने प्रदेश की जयराम सरकार पर निशाना साधा है. मंडी में पत्रकार वार्ता के दौरान परिषद ने विभिन्न मुद्दों को लेकर जयराम सरकार को घेरा है. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि सरकार द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण नहीं किया जा रहा है जिसे शीघ्र पूरा किया जाए और क्लस्टर विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्याल, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों और गैर शिक्षकों की भर्ती की जाए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक सचिन चौधरी ने कहा कि विधार्थी परिषद अपनी मांगों को मनवाने के लिए 16 अक्टूबर को जिला के केंद्रों पर धरना प्रदर्शन करेगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मंडी विभाग संयोजक सचिन चौधरी ने कहा कि निजी विश्वविद्यालय में छात्रों का शोषण हो रहा है जिसे बंद किया जाना चाहिए.