मंडी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुक्रवार को डीसी ऑफिस मंडी के बाहर धरना प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि सरकार द्वारा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण नहीं किया जा रहा है, जिसे शीघ्र पूरा किया जाए और क्लस्टर विश्वविद्यालय तकनीकी विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में शिक्षकों और गैस शिक्षकों की भर्ती की जाए.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक दीक्षित पठानिया ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है और महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में छात्रों को पेश आने वाली छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर या राष्ट्रीय नीतियों पर परिषद ने समय-समय पर अपना मत व्यक्त किया है.
एबीवीपी प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग करती है कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और क्लस्टर विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षकों एवं गैर शिक्षकों की भर्ती शीघ्र की जाए. साथ ही नौनी विश्वविद्यालय के कुलपति को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाए.