मंडी: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के द्वारा मंडी महाविद्यालय को क्लस्टर विश्वविद्यालय बनाने की अधिसूचना सरकार के द्वारा जारी करने पर पटाखे फोड़ कर के जश्न मनाया गया. विद्यार्थी परिषद का कहना है कि क्लस्टर विश्वविद्यालय के लिए उनके दो वर्षों के संघर्ष की जीत हुई है.
विभाग संयोजक सचिन चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पिछले 2 वर्षो से समय समय पर धरना प्रदर्शन, भूख हड़ताल, हस्ताक्षर अभियान, सेरी मंच पर 24 घंटे की सांकेतिक हड़ताल जैसे अनेक आंदोलन क्लस्टर विश्वविद्यालय मंडी के लिए किए है.
उन्होंने कहा कि पिछले कल ही सरकार के द्वारा अधिसूचना जारी कर दी है जिसमे कहा गया है कि इस सत्र से ही क्लस्टर विश्वविद्यालय में कक्षाएं शुरू की जाएंगी. वहीं, विद्यार्थी परिषद ने इस मौके पर क्लस्टर विश्वविद्यालय में शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों को जल्द नियुक्त करने की भी मांग की है.