मंडी: कांग्रेस प्रत्याशी आश्रय शर्मा और विधायक विक्रमादित्य ने चुनावी प्रचार के दौरान रामस्वरूप शर्मा पर जमकर जुबानी हमला बोला. दोनों ने रामस्वरूप शर्मा पर तंज कसते हुए कहा कि सांसद रहते हुए उन्होंने कोई भी विकास कार्य नहीं किया जिसकी बदौलत उन्हें सीएम और पीएम के नाम पर वोट मांगने पड़ रहे हैं.
विक्रमादित्य सिंह और आश्रय शर्मा भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप शर्मा के गृह विधानसभा क्षेत्र जोगिंद्रनगर में पहुंचे आश्रय शर्मा ने उनपर तीखा जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सांसद रामस्वरूप के पास पांच साल के कार्यकाल में उपब्धियां गिनाने के लिए नहीं है और अब वह सीएम व पीएम के नाम पर वोट मांग रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि रामस्वरूप आजकल दे सीएम के नाम, दे पीएम के नाम का नारा लगा रहे हैं.
विक्रमादित्य सिंह और आश्रय शर्मा आश्रय शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा कि रामस्वरूप शर्मा का बोझ ढोते-ढोते सीएम साहब के पांव में भी मोच आ गई. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति काम नहीं करेगा उसका बोझ तो उठाना ही पड़ेगा.
विक्रमादित्य सिंह और आश्रय शर्मा वहीं शिमला ग्रामीण से कांग्रेस के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी आश्रय शर्मा के प्रचार में शामिल होकर उनके लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता भी खुलकर यह कहते हैं कि रामस्वरूप शर्मा सबसे निष्क्रिय सांसद हैं, लेकिन सीएम जयराम ठाकुर ने उन्हें अपनी नाक का बाल बना रखा है. उन्होंने कहा कि अगर सांसद ने काम किया होता तो आज सीएम का पीठू उठाकर और उनके कंधे पर बंदूक रखकर चलाने की जरूरत नहीं पड़ती.