हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के आशीष ने बढ़ाया प्रदेश का मान, बॉक्सिंग में जीता सिल्वर, आंख की चोट से नहीं खेल पाए फाइनल - इंडियन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट

आशीष ने फाइनल में गोल्ड जीतने के लिए जगह बनाई, लेकिन आंख में गहरी चोट लगने के बाद डॉक्टर्स ने आशीष को फाइनल खेलने से मना कर दिया और आशीष को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.

इंडियन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में आशीष ने जीता सिल्वर मेडल

By

Published : May 25, 2019, 6:01 AM IST

सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी ने एक फिर इतिहास रच दिया है. आशीष चौधरी ने दूसरे इंडियन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है.

इंडियन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में आशीष ने जीता सिल्वर मेडल

जानकारी के अनुसार गुवाहाटी में जारी दूसरे इंडियन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में आशीष ने अपने पहले मैच में अर्जेंटीना के खिलाड़ी को 3-2 से हरा सेमीफाइनल में जगह बनाई. जहां पर थाईलैंड के खिलाड़ी को 4-1 से अंतराल से पछाड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई, लेकिन सेमीफाइनल में आंख पर चोट लगने की वजह से आशीष फाइनल नहीं खेल पाए और गोल्ड मेडल से चुकते हुए उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.

बॉक्सिंग मुकाबले में आशीष ने जीता सिल्वर मेडल

बता दें कि सुंदरनगर के जरल गांव से संबंध रखने वाले आशीष चौधरी पिछले 10 साल से बॉक्सिंग खिलाड़ी के रूप में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं. आशीष ने हाल ही में भारत की तरफ से खेलते हुए एशियन चैंपियनशिप में देश को सिल्वर मेडल दिलाया था.

इंडियन ओपन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में आशीष ने जीता सिल्वर मेडल

वर्तमान में आशीष चौधरी मंडी जिला के धर्मपुर में तहसील वेलफेयर ऑफिसर के पद अपनी सेवाएं दे रहे हैं. आशीष की इस उपलब्धि से प्रदेश समेत परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर है.

पढ़ें- शिमला के चौपाल में खाई में गिरी बोलेरो कैंपर, 1 की मौत

पढ़ें- फिर कड़े तेवर दिखाएगा मौसम, 26 तक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details