हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं का सम्मान न करने वालों नेताओं से भरी पड़ी है BJP: शेर सिंह ठाकुर - Former Himachal AAP President Anoop Kesari

भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का सम्मान न करने वालों नेताओं से भरी पड़ी है. जिसका उदाहरण विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं और अब अनूप केसरी को भी रातों रात भाजपा में शामिल कर पार्टी ने इस बात पर मुहर (Anoop Kesari Joined Himachal BJP) लगा दी है. यह बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शेर सिंह ठाकुर ने शनिवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोंधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश में सक्रिय होने से कांग्रेस और भाजपा बौखला गई हैं.

Aam Aadmi Party spokesperson Sher Singh Thakur.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता शेर सिंह ठाकुर.

By

Published : Apr 9, 2022, 4:08 PM IST

मंडी:भारतीय जनता पार्टी महिलाओं का सम्मान न करने वालों नेताओं से भरी पड़ी है. जिसका उदाहरण विधानसभा के उपाध्यक्ष हैं और अब अनूप केसरी को भी रातों रात भाजपा में शामिल कर पार्टी ने इस बात पर मुहर (Anoop Kesari Joined Himachal BJP) लगा दी है. यही नहीं आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रदेश में सक्रिय होने से कांग्रेस और भाजपा बौखला गई हैं. जिसके कारण दोनों दल आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपने दलों में शामिल करने पर तुले हुए हैं. यह बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शेर सिंह ठाकुर ने शनिवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कही.

शेर सिंह ठाकुर ने (AAP spokesperson Sher Singh Thakur) कहा कि भाजपा नेताओं के आए दिन आडियो, वीडियो और चैट वायरल हो रहीं हैं. जिसमें वे महिलाओं के साथ अभद्रता और अश्लीलता की सारी हदों को पार करते नजर आए हैं, लेकिन भाजपा ऐसे नेताओं को बड़े-बड़े पदों पर बैठाए हुए है. शेर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे अनूप केसरी (Anoop Kesari Left AAP) की मानसिकता भी वैसी ही है. शायद तभी भाजपा ने उन्हें अपने कुनबे में शामिल किया है. उन्होंने कहा कि वैसे भी पार्टी अनूप केसरी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने ही वाली थी.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता शेर सिंह ठाकुर.

उन्होंने कहा कि ऐसे नेताओं की आप में कोई जरूरत नहीं है और ऐसे नेता चरित्रहीन नेता है, जो भाजपा को ही मुबारक. वहीं वार्ता के दौरान प्रदेश महिला विंग की उपाध्यक्षा विभा गुलेरिया ने भी दोनों दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दोनों दलों में आप के आने से बौखलाहट है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की जारी की गई लिस्ट में से कोई भी नेता आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं बनने वाला. उन्होंने किसी भी पार्टी से संबंधित सभी प्रकार की लिस्टों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि केवल घटिया लोगों को छोड़ कर कोई भी आम आदमी पार्टी से (Himachal assembly election 2022) नहीं जा रहा है.

ये भी पढ़ें:अनूप केसरी को हमारे एक्शन लेने से पहले बीजेपी ने अंधेरे में गले लगाया: सिसोदिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details