हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

AAP ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर जताई चिंता, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन - mandi news

बुधवार को आम आदमी पार्टी की मंडी इकाई ने देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा. ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से पेट्रोल और डीजल के दामों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है.

aam admi party mandi
aam admi party mandi

By

Published : Jul 1, 2020, 3:27 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: देश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में आम आदमी पार्टी की मंडी इकाई ने बुधवार को एसडीएम सुंदरनगर के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा.

ज्ञापन के माध्यम से आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से पेट्रोल-डीजल के दामों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष चेत राम ठाकुर व मंडलाध्यक्ष सुंदरनगर रविन्द्र शर्मा ने बताया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिस कारण आम जनता पर महंगाई का गहरा असर पड़ रहा है.

आम आदमी का महंगाई के कारण जीना मुश्किल हो गया है. पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ने से आम आदमी हर चीज महंगे दामों पर खरीदने को मजबूर है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द पेट्रोल-डीजल के दामों पर नियंत्रण लगाया जाए, जिससे आम जनता को राहत मिल सके. पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने अगर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर नियंत्रण नहीं किया तो वो सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करेंगे.

पढ़ें:अगले कुछ महीनों में रोहतांग अटल टनल राष्ट्र को होगी समर्पितः जयराम

पढ़ें:सिरमौर में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां! बस में भेड़-बकरियों की तरह भरी गई सवारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details