हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राम जन्मभूमि पर बनेगा राम मंदिर, किसी भी सूरत में नहीं हो सकता समझौता- आलोक ठाकुर

आलोक ने कहा कि इस बार चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों को देश में बहुसंख्यक समाज का सम्मान करने को लेकर समझ में आने लग गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय विश्व हिंदू परिषद रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनने को लेकर आने वाली बाधाएं दूर होने की उम्मीद करती है.

आलोक ठाकुर, अंतरराष्‍ट्रीय कार्याध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद

By

Published : May 26, 2019, 6:53 PM IST

सुंदरनगर: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्‍ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक ने कहा कि अभी हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव राष्ट्रवाद के मुद्दे पर लड़े गए हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए और विपक्ष द्वारा हिंदुओं के विभिन्न मुद्दों को चुनाव के दौरान महत्ता दी गई. उन्होंने कहा कि हिंदू हित और हिंदुओं से जुड़े हुए मुद्दों को ध्यान रखकर लड़े गए इन चुनावों के परिणाम से विश्व हिंदू परिषद को संतोष है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान किसी भी राजनीतिक दल ने हिंदू हितों को चोट नहीं पहुंचाई है.


आलोक ने कहा कि इस बार चुनाव के दौरान सभी राजनीतिक दलों को देश में बहुसंख्यक समाज का सम्मान करने को लेकर समझ में आने लग गया है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय विश्व हिंदू परिषद रामजन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर बनने को लेकर आने वाली बाधाएं दूर होने की उम्मीद करती है. उन्होंने कहा कि केंद्र में दोबारा बनने वाली भाजपा सरकार समान नागरिक संहिता को लागू करने को लेकर कदम बढ़ाएगी. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद धारा 370 व 35(ए) को खत्म करने की भी उम्मीद रखती है.

आलोक ठाकुर, अंतरराष्‍ट्रीय कार्याध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद


आलोक ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के मत अनुसार दो बातें नेगोशिएबल नहीं है. जिसमें रामजन्म भूमि पर राम मंदिर और अयोध्या की सांस्कृतिक सीमा में किसी और मस्जिद का निर्माण शामिल है. उन्होंने कहा कि इन दो मुद्दों को स्थीर रखते हुए अगर कोई मार्ग निकलता है तो विश्व हिंदू परिषद विचार के साथ सहयोग भी देगी. उन्होंने कहा कि रामजन्मभूमि आंदोलन की आगामी रूपरेखा को लेकर 19-20 जून को हरिद्वार में होने वाली धर्मसंसद में संतों द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विहिप के लिए आगामी रणनीति तैयार करेगी.

ये भी पढ़ें- बैग फ्री डे: पोर्टमोर स्कूल में फेट आयोजित, छात्राओं ने लगाए अलग-अलग व्यंजनों के स्टॉल

ABOUT THE AUTHOR

...view details