हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट की एक विवाहिता ने रो-रो कर सुनाई दुख भरी दास्तां, पति पर लगाए दूसरी शादी करने के आरोप - himachal pradesh news

सरकाघाट की एक विवाहिता के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से रो-रो कर अपनी दुखभरी दास्तां दुनिया तक पहुंचाई गई है. महिला ने वीडियो में दिखाया कि उसके घर में चूड़ा, मंगलसूत्र पहने हुए एक औरत है, जिसके साथ एक छोटी सी बच्ची भी है. वह वीडियो में सभी घर के सदस्यों को भी दिखा रही है कि उसके घर में कौन-कौन हैं और ये सभी उसके साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.

Sarkaghat Latest News, सरकाघाट लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Jun 30, 2021, 5:55 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट की एक विवाहिता के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से रो-रो कर अपनी दुखभरी दास्तां दुनिया तक पहुंचाई गई है. एक वीडियो शेयर करते हुए इस महिला ने लिखा कि आज कानून से भी विश्वास उठ गया, जब देखा की मेरा पति शादीशुदा होते हुए भी दूसरी औरत को घर ले आया है और मैं कुछ भी नहीं कर पा रही हूं.

महिला ने वीडियो में दिखाया कि उसके घर में चूड़ा, मंगलसूत्र पहने हुए एक औरत है, जिसके साथ एक छोटी सी बच्ची भी है. वह वीडियो में सभी घर के सदस्यों को भी दिखा रही है कि उसके घर में कौन-कौन हैं और ये सभी उसके साथ किस तरह का व्यवहार कर रहे हैं.

'ससुराल वाले महिला को नौकरानी बता रहे हैं'

उसने बताया कि ससुराल वाले इस महिला को नौकरानी बता कर समाज और कानून की आखों में धूल झोंक रहे हैं. रोते हुए यह महिला कहती है कि आप लोग ये सोच के तो देखो कि मैं अपने घर में अपने पति के साथ किसी और को देखती हूं तो मुझ पर क्या बीतती होगी.

वायरल वीडियो.

आगे महिला कहती है कि आज लोग अपनी सुहूलियत के हिसाब से कानून को तोड़ मरोड़ लेते हैं. मैं उस लड़की को नहीं जानती पर उसने जो पुलिस को अपनी स्टेटमेंट दी है उसके अनुसार उसका नाम पूनम कुमारी है और उसके साथ एक दो से तीन साल की एक बच्ची है.

'सब झूठ बोले रहे हैं'

मेरे ससुराल वाले कहते हैं कि इस महिला को वह नौकरानी बनाकर लाए हैं और इसको वह नौ हजार रुपये की सैलरी भी देते हैं. मगर यह सब झूठ बोल रहे हैं. यह महिला वीडियो के माध्यम से पुलिस और सरकार से न्याय की गुहार लगा रही है.

'मामले की जांच की जा रही है'

वहीं, डीएसपी चंद्रपाल स‌िंह ने बताया कि इस महिला ने सरकाघाट थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. इसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर जांच करेगी और इस जांच में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-कांग्रेस में हर नेता CM बनने की दौड़ में, 2022 में फिर बनेगी हमारी सरकार: बिक्रम सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details