मंडी:मिस हिमालय 2021 का खिताब अपने नाम करने के (Miss Himalaya 2021 Winner) बाद शनिवार को जोई ठाकुर (Joi thakur Himachal) अपने पैतृक गांव कोटली पहुंची, जहां स्थानीय महिला मंडलों और पंचायत प्रतिनिधियों ने फूल मालाएं व हार पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर मिस हिमालयन 2021 के जोई ठाकुर ने सभी महिला मंडल सदस्य और पंचायतों प्रतिनिधियों आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं, बल्कि पूरी मातृशक्ति व तुंगल वासियों की जीत है. जो हिमाचल प्रदेश की जनता (People of Himachal Pradesh) और देवी-देवताओं के (Gods and Goddesses) आशीर्वाद से उन्हें मिली है. इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण (women empowerment) को बढ़ावा देने की भी बात भी कही. बता दें कि मिस हिमालय 2021 प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली में किया गया था. यह प्रतियोगिता 13 से 15 नवंबर तक आयोजित की गई थी, जिसमें भूटान, चीन, भारत, नेपाल पाकिस्तान, अफगानिस्तान और तिब्बत से 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.