करसोग: जिला मंडी के करसोग के ग्रामीणों क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की सही तस्वीर सामने लाने के लिए वीरवार से विशेष अभियान चलेगा. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर कोरोना का एक-एक सैंपल लेगी. इसके लिए हर पंचायत से मिनिमम सौ सैंपल लेने का लक्ष्य रखा है, ताकि गांवों में फैल चुके कोरोना संक्रमण की सही जानकारी मिल सके.
इस बारे में एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. जिसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. कोरोना सैंपल लेने के लिए पंचायत प्रधान की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स भी गठित की गई है. जो संबंधित पंचायतों में लोगों को कोरोना जांच में सहयोग करने के लिए मोटिवेट करेगी.
पंचायत वाइज शेड्यूल जारी किया जाएगा
कोरोना सैंपलिंग के लिए बीएमओ करसोग की ओर से पंचायत वाइज शेड्यूल जारी किया जाएगा. इसी हिसाब से विकासखंड की किसी न किसी पंचायत में रोजाना कोरोना की सैंपलिंग होगी. ये विशेष अभियान 20 दिन तक चलेगा. जिसमें हर पंचायत से कोरोना के 100 सैंपल लिए जाएंगे, ताकि पता चल सके कि उपमंडल में कितनी पंचायतें कोरोना फ्री हैं और कितनी पंचायतों में अभी कोरोना पॉजिटिव के केस हैं.
कोरोना संक्रमण गांव-गांव तक फैल चुका है