सरकाघाट/मंडीः नगर परिषद सरकाघाट के डबरोग वार्ड में बाइक की टक्कर से 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है. पुलिस ने बाइक सवार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मृतक की पहचान शिवराम निवासी कुनालग वार्ड के रूप में रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार जब यह बुजुर्ग डबरोग के पास गुजर रहा था तो अचानक एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी. बाइक की टक्कर से नाली की तरफ गिर गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बाद में नागरिक अस्पताल सरकाघाट ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने घायल बुजुर्ग मृत घोषित कर दिया. एसएमओ डॉ. पन्ना लाल वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना की पुष्टि एसएचओ राजेश ठाकुर ने की है.