मंडी: जिला के सुंदरनगर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 21 चंडीगढ़-मनाली पर प्रशासन और एनएचएआई (NHAI) की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. हाईवे से गुजरने वाले हजारों वाहनों के ऊपर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है. मामला सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत रोपड़ी क्षेत्र का है. जहां पिछले लंबे समय से साथ लगती पहाड़ से हाईवे पर गिरी हुई चट्टान आम जनता व वाहन चालकों के लिए खतरा बनी हुई है.
इस चट्टान के कारण अभी तक दर्जनों सड़क हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन व एनएचएआई प्रबंधन आजदिन तक समस्या को सुलझा नहीं पाया है. स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन के समक्ष भी शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन आजदिन तक समस्या का हल नहीं हो पाया है.