हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल हाईवे-21 पर रोपड़ी में मंडरा रहा खतरा, सड़क पर गिरी भारी भरकम चट्टान - एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर गिरी चट्टान

मामला सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत रोपड़ी क्षेत्र का है. जहां पिछले लंबे समय से साथ लगती पहाड़ से हाईवे पर गिरी हुई चट्टान आम जनता व वाहन चालकों के लिए खतरा बनी हुई है. इस चट्टान के कारण अभी तक दर्जनों सड़क हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन व एनएचएआई प्रबंधन आजदिन तक समस्या को सुलझा नहीं पाया है. स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन के समक्ष भी शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन आज दिन तक समस्या का हल नहीं हो पाया है.

A massive cluster fell on the road on NH-21, नेशनल हाईवे-21 पर गिरी चट्टान
नेशनल हाईवे-21 पर गिरी चट्टान

By

Published : Feb 10, 2020, 8:05 PM IST

मंडी: जिला के सुंदरनगर से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 21 चंडीगढ़-मनाली पर प्रशासन और एनएचएआई (NHAI) की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. हाईवे से गुजरने वाले हजारों वाहनों के ऊपर दुर्घटना का खतरा मंडरा रहा है. मामला सुंदरनगर उपमंडल के अंतर्गत रोपड़ी क्षेत्र का है. जहां पिछले लंबे समय से साथ लगती पहाड़ से हाईवे पर गिरी हुई चट्टान आम जनता व वाहन चालकों के लिए खतरा बनी हुई है.

नेशनल हाईवे-21 पर गिरी चट्टान

इस चट्टान के कारण अभी तक दर्जनों सड़क हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन व एनएचएआई प्रबंधन आजदिन तक समस्या को सुलझा नहीं पाया है. स्थानीय लोगों द्वारा इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन के समक्ष भी शिकायत दर्ज करवाई गई है, लेकिन आजदिन तक समस्या का हल नहीं हो पाया है.

वीडियो.

स्थानीय लोगों आदित्य और प्रवीन ने कहा कि पिछले काफी समय से एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर गिरी हुई इस विशालकाय चट्टान की चपेट में आने के कारण दर्जनों सड़क हादसे पेश आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि बार-बार चट्टान को मौके से हटाने को लेकर प्रशासन से गुहार भी लगाई गई है. मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि एनएच पर चट्टान गिरने को लेकर मामला उनके ध्यान में आया है. उन्होंने कहा इस चट्टान को हटाने के लिए मशीनरी भेजी कर जल्द ही समस्या को हल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- गग्गल हवाई अड्डे रे विस्तारीकरण लेइ जमीन री निशानदेही रा काम पूरा, देखा हिमाचल री बड्डी खबरां

ABOUT THE AUTHOR

...view details