सुंदरनगर/मंडी:देशभर में ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और शातिर नए-नए तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सुंदरनगर में भी देखने को मिला है, जहां शातिर ने एक महिला कर्मचारी के खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए है. पीड़ित महिला ने पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है.
जानकारी के अनुसार बीएसएल परियोजना की एक महिला कर्मचारी के खाते से शातिर ने 50 हजार रुपये निकाल लिए हैं. पैसा एटीएम के माध्यम से निकाला गया है. महिला कर्मचारी बैंक में पैसे निकालने गई तो खाते में राशि न होने पर महिला के होश उड़ गए. बैंक पासबुक में एंट्री दर्ज करवाने पर पता चला कि अगस्त में उसके खाते से हरियाणा के किसी एटीएम से 50 हजार रुपये निकाले गए हैं.