हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की हार से गुस्साए पति ने विजेता उपप्रधान को जड़ा थप्पड़, जातिसूचक शब्द कहने के भी आरोप - himachal pradesh news

मामला गोहर उपमंडल के तहत नवगठित ग्राम पंचायत नैहरा स्थित गणई के नैहरा गांव का है. जहां पत्नी की हार से गुस्साए पति ने अपनी ही पंचायत के नवनिर्वाचित उपप्रधान को थप्पड़ जड़ने के साथ ही जातिसूचक शब्द कहने के आरोप लगे हैं. वहीं, गोहर थाना ने आईपीसी की धारा 323, 506 और एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि डीएसपी हैडक्वार्टर कर्ण गुलेरिया मामले की जांच पड़ताल स्वयं करेंगे.

Gohar Sub Division Sundernagar News, गोहर उपमंडल सुंदरनगर न्यूज
फोटो.

By

Published : Jan 25, 2021, 8:41 PM IST

सुंदरनगर:पत्नी की हार से गुस्साए पति ने अपनी ही पंचायत के नवनिर्वाचित उपप्रधान को थप्पड़ जड़ने के साथ ही जातिसूचक शब्द कहने का मामला सामने आया है. मामला गोहर उपमंडल के तहत नवगठित ग्राम पंचायत नैहरा स्थित गणई के नैहरा गांव का है.

इस पंचायत से बतौर उपप्रधान चुनकर आया विजय कुमार 24 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद नैहरा गांव के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने जा रहा था. गांव पहुंचने से पहले ही विजय की मुलाकात हेमंत कुमार से हो गई.

हेमंत कुमार की पत्नी शशि देवी इसी पंचायत से प्रधान पद की उम्मीदवार थी लेकिन वह चुनाव हार चुकी है. विजय कुमार ने हेमंत कुमार के पांव छुकर आशीवार्द लेना चाहा तो बदले में उसे थप्पड़ जड़ दिया गया और जातिसूचक शब्द करके गालीगलौच भी किया गया.

एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज

विजय कुमार ने गोहर थाना में दी शिकायत में बताया है कि हेमंत कुमार अपनी पत्नी की हार के लिए उसे जिम्मेदार ठहरा रहा है. वहीं, गोहर थाना ने आईपीसी की धारा 323, 506 और एससी एसटी एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि डीएसपी हैडक्वार्टर कर्ण गुलेरिया मामले की जांच पड़ताल स्वयं करेंगे.

ये भी पढ़ें-पचास साल का सफर: शिमला में धूमधाम से मनाया गया पूर्ण राज्यत्व दिवस, नड्डा, अनुराग हुए शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details