सुंदरनगर:पत्नी की हार से गुस्साए पति ने अपनी ही पंचायत के नवनिर्वाचित उपप्रधान को थप्पड़ जड़ने के साथ ही जातिसूचक शब्द कहने का मामला सामने आया है. मामला गोहर उपमंडल के तहत नवगठित ग्राम पंचायत नैहरा स्थित गणई के नैहरा गांव का है.
इस पंचायत से बतौर उपप्रधान चुनकर आया विजय कुमार 24 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद नैहरा गांव के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने जा रहा था. गांव पहुंचने से पहले ही विजय की मुलाकात हेमंत कुमार से हो गई.
हेमंत कुमार की पत्नी शशि देवी इसी पंचायत से प्रधान पद की उम्मीदवार थी लेकिन वह चुनाव हार चुकी है. विजय कुमार ने हेमंत कुमार के पांव छुकर आशीवार्द लेना चाहा तो बदले में उसे थप्पड़ जड़ दिया गया और जातिसूचक शब्द करके गालीगलौच भी किया गया.