धर्मपुर/मंडी: धर्मपुर उपमंडल की उपतहसील मंडप के चौकी गांव का विवेक कुमार पुत्र संजय कुमार 18 सितंम्बर को घर से बिना बताए कही गायब हो गया था, जिसका अभी तक कोई भी सुराग परिवार वालों को नहीं लगा है, जबकि परिवार के सदस्यों ने हर जगह स्वयं उसकी तलाश की और पुलिस में भी गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है.
लापता लड़के पिता संजय कुमार ने बताया कि विवेक कुमार की मानसिक स्थिति भी कमजोर है, उन्होंने कहा 18 सितम्बर से उनका बेटा अचानक गायब हो गया है और आज दिन तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है.