हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट में बैंक कर्मचारी निकला कोरोना पॉजिटिव, लोगों में डर का माहौल - हिमाचल में कोरोना मामले

सरकाघाट में बैंक शाखा के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बैंक प्रबंधन ने शाखा को दिनभर बंद रखने का निर्णय लिया है. बैंक शाखा के बंद रहने से लाखों रुपये का लेनदेन प्रभावित रहा.

पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक

By

Published : Nov 6, 2020, 4:31 PM IST

सरकाघाट: पंजाब नेशनल बैंक शाखा सरकाघाट में शुक्रवार को दिनभर सन्नाटा छाया रहा. शाखा के एक कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बैंक प्रबंधन ने शाखा को दिनभर बंद रखने का निर्णय लिया.

इसके चलते शुक्रवार को बैंक शाखा को बंद कर दिया गया और किसी को भी परिसर में आने की छूट नहीं दी गई. बैंक शाखा के बंद रहने से लाखों रुपये का लेनदेन प्रभावित रहा.इसके कारण अपने कार्यों से आए लोगों को भी बिना कार्य किए घरों को लौटना पड़ा.

शनिवार को बैंक शाखा को खोला जाएगा. शाखा में कोरोना बचाव के लिए जरूरी व्यवस्थाएं कर दी गई हैं. इसके अलावा जो स्टाफ संक्रमित व्यक्ति के प्राइमरी संपर्क में रहा उसे होम आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, अन्य लोगों के जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.

एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि बैंक शाखा सरकाघाट में एक स्टाफ का सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इस कारण एहतियात के चलते शाखा को दिन भर के लिए बंद रखा गया है. बता दें कि पीएनबी शाखा सरकाघाट में सबसे अधिक खाता धारक हैं. यहां पर हर दिन लेन देन के लिए लंबी लंबी कतारें लगी रहती हैं. वहीं, रोजाना लाखों रुपये का लेनदेन होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details