मंडी:शहर में बीती रात को नशे में धुत एक युवक ने पुलिस कर्मी पर आलू छीलने वाले पिलर से हमला करके उसे घायल कर दिया. घटना बीती रात करीब साढ़े दस बजे की है. भगवान मुहल्ले के एक कोने पर स्थित रेन शेल्टर में 19 वर्षीय एक युवक शराब के नशे में धुत होकर पड़ा हुआ था.
जिसकी कुछ लोगों ने सीटी चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी. चौकी से दो पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो नशे में धुत युवक पुलिस कर्मियों को देखकर आग बबूला हो गया. उसके पास पहले से ही आलू छीलने वाला पिलर मौजूद था.
उसने आपा खोते हुए एक पुलिस कर्मी की टांग पर इससे वार कर दिया. इससे तो पुलिस कर्मी ने अपना बचाव कर लिया, लेकिन उसने दूसरा हमला उसके चेहरे पर कर दिया. जिससे ठोड़ी पर गहरी चोट आ गई. बाद में पुलिस चौकी से एक अन्य टीम को मौके पर बुलाकर शराबी युवक को काबू किया गया और उसे रात भर चौकी में ही रखा गया. घायल पुलिस कर्मी को दो टांके लगे हैं और हालत स्थिर है.
पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने पूरे मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ धारा 353 और 332 के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि नोटिस देकर युवक को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-HPU में बनकर तैयार हुई भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा, कल राज्यपाल और सीएम करेंगे अनावरण