हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

52 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत, प्रदेश में महामारी से 90 लोग गंवा चुके हैं जान - himachal news

सुंदरनगर के 52 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. मृतक कैंसर से पीड़ित था.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 17, 2020, 9:31 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अभी तक कोरोना से 90 लोगों की मौत हो चुकी है. महामारी से मौत का ताजा मामला बुधवार रात 11 बज कर 5 मिनट पर आया.

सुंदरनगर के 52 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के चलते मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई. मृतक कैंसर रोग से पीड़ित था. व्यक्ति आईजीएमसी शिमला में कैंसर रोग का उपचार ले रहा था, जहां पर उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला.

पॉजिटिव आने पर व्यक्ति को होम आइसोलेट होने के लिए कहा गया था, लेकिन व्यक्ति की तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर किया गया जहां बुधवार रात को उसकी मौत हो गई. मृतक सुंदरनगर के जडोल का रहने वाला था. मामले की पुष्टि एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने की है.

बीते एक हफ्ते में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 300 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. मौजूदा समय में हिमाचल में 4,146 कोरोना केस एक्टिव हैं.वहीं, प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 10,795 पहुंच गया है. वहीं, 90 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details