सरकाघाट/मंडी: कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच सरकाघाट बाजार में बिना मास्क घूम रहे नौ लोगों के चालान काटे गए. इन लोगों से जुर्माने के रूप में 45 सौ रुपये वसूल किए गए हैं.
पुलिस थाना प्रभारी राजेश ठाकुर की अगवाई में पुलिस ने मंगलवार को बाजार में औचक निरीक्षण किया और बाजार में बिना मास्क घूम रहे लोगों पर शिकंजा कसा.
इस दौरान बाजार के विभिन्न हिस्सों में कुल नौ लोगों के चालान काटे गए और इनसे जर्माना वसूल किया गया. पुलिस की टीम को देखकर बहुत से लोग चौकन्ने हो गए और उन्होंने तुरंत अपने मास्क पहन लिए.