हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी जिला में अप्रैल महीने में 9 साइबर ठगी के मामले, SP ने सचेत रहने का किया आग्रह

मंडी जिला में अप्रैल माह में ऑनलाइन ठगी के 9 मामले सामने आए हैं. ताजा मामले की बात की जाए तो साइबर ठगों ने मंडी शहर की रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से 1 लाख 60 हजार 430 रुपये की सेंधमारी की है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि ऑनलाइन ठगों प्रति सचेत रहे, साथ में कहा कि बैंक खाते से जुड़ी जानकारी कोई भी जानकारी किसी से भी शेयर न करें.

cyber fraud in mandi
फोटो

By

Published : May 2, 2021, 4:09 PM IST

मंडीःदेश मेंजितनी तेजी से तकनीकी का विकास हुआ है उतनी ही तेजी से तकनीक आधारित रोड भी हर जगह अपने पैर पसार रहे हैं. साइबर अपराधी लगातार नए-नए प्रयोग कर लोगों के खातों में सेंध लगा रहे हैं.

मंडी जिला की बात की जाए तो अप्रैल माह में ऑनलाइन ठगी के 9 मामले सामने आए हैं, अप्रैल माह में साइबर ठग लोगों को लाखों रुपये की चपत लगा चुके हैं. ताजा मामले की बात की जाए तो साइबर ठगों ने मंडी शहर की रहने वाली एक महिला के बैंक खाते से 1 लाख 60 हजार 430 रुपये की सेंधमारी की है. महिला को छात्रों ने सिम बंद होने की बात कहकर इस ठगी को अंजाम दिया है.

वीडियो.

लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने पर की ठगी

पुलिस को दी शिकायत में मौलश्रीलता पत्नी हरदेश कुमार निवासी ठाकुरद्वारा तहसील सदर भ्योली ने कहा कि उनकी बड़ी बहन हेमलता को एक कॉल आई थी कि आपकी सिम बंद हो रही है और अगर आप चाहती हैं कि सिम बंद ना हो इसके लिए एक लिंक सेंड किया है, इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन कर लें. लिंक पर क्लिक करने के उसके थोड़ी देर बाद 3 बार उनके एसबीआई के अकाउंट से 1,60,430 रुपये निकाल लिए गए. उक्त महिला को जब उसके साथ ठगी का अहसास हुआ तो इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई और अकाउंट को भी बंद करवाया गया.

बैंक खाते से जुड़ी जानकारी न करें शेयर

पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि अप्रैल माह में जिला में 9 मामले ऑनलाइन फ्रॉड के सामने आए हैं, जिसमें सबसे बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का मामला मंडी सदर थाना में दर्ज है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑनलाइन ठगों प्रति सचेत रहे. साथ में कहा कि ऑनलाइन ठग अलग-अलग राज्यों से संबंध रखते हैं जिन्हें पकड़ना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है.

उन्होंने कहा कि बैंक खाते से जुड़ी जानकारी ओटीपी, सीवीवी, एटीएम पिन किसी के साथ शेयर ना करें. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बैंक खाते से लिंक किया हुआ नंबर इंटरनेट वाले फोन में इस्तेमाल ना करें इससे आप साइबर ठगी से बच सकते हैं. उन्होंने कहा कि साइबर ठगों की ओर से कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर भी कई लिंक भेजे जा रहे हैं ऐसे किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें.

साइबर ठगों से बचाव के तरीके

  • डेबिट क्रेडिट, कार्ड बैंक खाता, सिम कार्ड ब्लॉक होने की बात कहकर ठगने वालों से बचें.
  • फेसबुक पर ठगने वालों से सावधान रहे.
  • किसी भी हालात में अपने बैंक खाते की डिटेल शेयर ना करें.
  • किसी भी अनजान लिंक पर वेरीफाई किए बिना क्लिक ना करें.
  • ठगी होने का शक होते ही इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
  • केबीसी क्विज कांटेस्ट के नाम पर ठगने वालों से सतर्क रहें.
  • किसी भी अनजान लिंक से बिना वेरीफाई किए ऐप इंस्टॉल ना करें.

ये भी पढ़ें:कोरोना काल में 'जीवनदायिनी' बनी एंबुलेंस, 24 घंटे सेवाएं दे रहे कर्मचारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details