मंडी:भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी में रविवार को को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 383 विद्यार्थियों (321 छात्रा एवं 62 छात्राओं को) को डिग्री प्रदान की गई.
समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पद्म विभूषण डॉ. आरए माशेलकर उपस्थित रहे, डॉ. आरए माशेलकर राष्ट्रीय शोध प्राचार्य और वैज्ञानिक एवं औद्योगिक शोध परिषद के पूर्व महानिदेशक रह चुके हैं.
वहीं, दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता आईआईटी मंडी के बोर्ड आफ गवर्नर्स के अध्यक्ष प्रो. प्रेमव्रत ने की. आईआईटी मंडी के 8वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डॉ. आरए माशेलकर ने कहा कि आप सभी सौभाग्यशाली हैं कि आईआईटी मंडी ने आपको तमाम कौशल और साधन सम्पन्न बनाया है, ताकि आप आने वाली चुनौतियों का पूरे आत्मविश्वास से सामना करें.