हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में 868 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, SDM ने वैक्सिनेशन में तेजी लाने के दिए निर्देश - कोरोना वैक्सिनेशन करसोग न्यूज

उपमंडल करसोग में कोरोना वैक्सिनेशन के चल रहे अभियान पर भी चर्चा हुई. जिसमें सामने आया कि करसोग में वैक्सिनेशन रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. यहां 45 साल से ऊपर की आयु के सिर्फ 868 लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन लगवाई है.

868 people vaccinated in Karsog, करसोग में 868 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
फोटो.

By

Published : Apr 6, 2021, 7:06 PM IST

करसोग:जिला मंडी के करसोग में कोरोना की दूसरी लहर से निपटने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. उपमंडल में कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने सभी प्रधानों के साथ बैठक की और उन्हें सरकार की ओर से समय समय पर जारी होने वाली एडवाइजरी की अनुपालना करने के निर्देश जारी किए.

इस दौरान उपमंडल में कोरोना वैक्सिनेशन के चल रहे अभियान पर भी चर्चा हुई. जिसमें सामने आया कि करसोग में वैक्सिनेशन रफ्तार नहीं पकड़ पाया है. यहां 45 साल से ऊपर की आयु के सिर्फ 868 लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन लगवाई है.

वीडियो.

वैक्सिनेशन की ये दर काफी कम है. ऐसे में प्रशासन ने वैक्सिनेशन के कार्य में तेजी लाए जाने के निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए सभी प्रधानों को अपनी अपनी पंचायतों में हेल्प डेस्क लगाने को कहा गया है. जहां पर 45 साल से ऊपर के आयु के लोगों का पंजीकरण करने के साथ वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक भी किया जाएगा, ताकि करसोग में वैक्सिनेशन के सौ फीसदी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके.

संक्रमण से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा गया

इसके अतिरिक्त पंचायत प्रधानों को कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए सतर्क रहने को कहा गया है, ताकि अगर पंचायतों में कोरोना वायरस संक्रमण का मामला सामने आने पर सरकारी की एडवाइजरी के मुताबिक आदेशों की पालना कर स्थिति से निपटा जा सके.

एसडीएम ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान करसोग में कोरोना से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों ने सहरानीय कार्य किया. अब नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग की उम्मीद है. ताकि वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके.

समारोह में नियमों की पालना के आदेश

करसोग में अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. इसके अलावा क्षेत्र में कई अन्य धार्मिक आयोजन भी करवाये जाते हैं. ऐसे में प्रशासन ने इस तरह के समारोह में कम भीड़ एकत्रित करने के भी आदेश जारी किए हैं. प्रशासन ने लोगों से सरकार के आदेशों के मुताबिक ही समारोह आयोजित किए जाने की अपील की है. ताकि करसोग में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि विकासखंड करसोग के सभी प्रधानों के साथ बैठक की गई. जिसमें कोविड 19 को लेकर चर्चा की गई. उन्हीने कहा कि उपमंडल में कोरोना वैक्सीन की दर को बढ़ाने के लिए पंचायत स्तर पर हेल्प डेस्क लगाने के भी निर्देश दिए गए.

ये भी पढ़ें-हिमाचल की पहली महिला HRTC चालक सीमा को राज्यपाल ने दी शाबाशी, बोले- देशवासियों को आप पर गर्व

ABOUT THE AUTHOR

...view details