मंडी:सरकाघाट में 81 साल की बुजुर्ग महिला के क्रूरता मामले में आठ माह के मासूम को को भी जेल में अपना बचपन बिताना पड़ रहा है.
बजुर्ग महिला के साथ क्रूरता पर बच्चे के मां-बाप को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. घर पर कोई नहीं है, इसलिए अब बच्चा भी आरोपी मां-बाप के साथ जेल में है. बच्चे के दादा की मौत हो गई है. दादी चाचा-चाची के साथ दिल्ली में रहती है. घर में 9 और 11 साल की दो मासूम बहनें हैं, जिन्हें नाना-नानी अपने साथ ले गए हैं.
बता दें कि सरकाघाट के समाहन गांव में 81 वर्षीय बुजुर्ग के देवता के नाम पर बाल काटकर, उसका मुंह काला करके उसे जूतों की माला पहनाकर क्रूरता करने के मामले में गिरफ्तार सभी 24 आरोपियों को दो हफ्तों की न्याययिक हिरासत में भेज दिया.
डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने बताया कि मंगलवार को सभी आरोपियों का पुलिस रिमांड खत्म हो गया था और इन्हें दोबारा से अदालत में पेश किया गया. इससे पहले, ही समाहल गांव के लोगों ने अदालत में इनकी जमानत याचिका दायर कर दी, लेकिन अदालत ने इनकी जमानत याचिका का खारिज करते हुए सभी आरोपियों को 25 नवंबर तक न्याययिक हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के सामने रो पड़ी पीड़ित बुजुर्ग महिला की बेटी, बोली: ऐसे तो हमारे हिमाचल में भी फैल जाएगा आतंक