मंडी: हिमाचल के सरकारी स्कूलों में खाली पदों को जल्द भरा जाएगा. स्कूलों में जेबीटी के 1225 पद भरने के आदेश जारी हो गए हैं. 14 दिसंबर को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला अधिकारियों को बैच वाइज भर्ती के लिए काउंसलिंग शुरू करने को हरी झंडी दे दी है.
जेबीटी शिक्षकों के बैच आधार पर भरे जाएंगे 80 पद
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जेबीटी भर्ती को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है. विभाग रोजगार कार्यालय से पात्र अभ्यार्थियों से प्राप्त सूची के अनुसार काउंसलिंग करेगा. जिला में बैच आधार पर जेबीटी शिक्षकों के 80 पद भरे जाएंगे. उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अमरनाथ राणा ने बताया कि विभाग ने रोजगार कार्यालय को जेबीटी प्रशिक्षित अभ्यर्थियों की लिस्ट मुहैया करवाने को लेकर मांग पत्र भेजा है.