करसोग/मंडी:प्रदेश में मंडी जिला के करसोग उपमंडल के पांगणा में मोबाइल की बैटरी फटने से एक 8 वर्षीय बच्चे की आंखें बुरी तरह से झुलस गई, जिसे गंभीर हालत में शिमला स्थित आईजीएमसी रेफर किया गया है, यहां बच्चे का उपचार चल रहा है.
करसोग में मोबाइल की बैटरी फटने से झुलसी 8 वर्षीय बच्चे की आंखें, IGMC शिमला रेफर - SP Mandi Gurdev Chand Sharma
करसोग में मोबाइल की बैटरी फटने से एक 8 वर्षीय बच्चे की आखों बुरी तरह से झुलस गई हैं. बच्चे को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि बच्चा मोबाइल में कुछ देख रहा था और तभी मोबाइल की बैटरी से एसिड निकला व बच्चों की आंखों में जा घुसा, जिससे बच्चे की आंखें झुलस गई.
घटना मंगलवार शाम को उस वक्त पेश आई जब 8 वर्षीय यमन कुमार मोबाइल पर कुछ देख रहा था. उसी दौरान मोबाइल की बैटरी अचानक से फट गई और हादसे में बच्चे की आंखें बुरी तरह से झुलस गई. बताया जा रहा है कि बच्चा जब मोबाइल में कुछ देख रहा था तभी मोबाइल की बैटरी से एसिड निकला और बच्चों की आंखों में जा घुसा, जिससे बच्चे की आंखें झुलस गई.
मामले की जानकारी देते हुए एसपी मंडी गुरदेव चंद शर्मा ने बताया कि करसोग उपमंडल के पांगणा में मोबाइल की बैटरी फटने से 8 वर्षीय बच्चे की आंखें झुलसी है. बच्चे को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रेफर गया है. मामले की जांच की जा रही है.