हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में SDM सदर सहित कोरोना संक्रमण के 77 नए मामले, एक्टिव केस 1264 - corona positive in mandi

मंडी जिला में शुक्रवार को एसडीम सदर सहित 77 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. जिला में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 1200 से ऊपर हो चुका है. वहीं, कोरोना संक्रमण के कुल मामले 7 हजार के करीब पहुंचने वाले हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Dec 4, 2020, 6:41 PM IST

मंडी: पूरे प्रदेश सहित मंडी जिला में भी कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंडी जिला में शुक्रवार को एसडीम सदर सहित 77 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. जोनल हॉस्पिटल मंडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र कुमार शर्मा ने इन मामलों की पुष्टि की है.

संक्रमण के कुल मामले 7 हजार के करीब

संक्रमित पाए गए लोगों में सबसे अधिक मामले पधर उपमंडल से सामने आए हैं. पधर उपमंडल में 15 लोगों की संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. वहीं, मंडी टाउन एरिया में 9, नगवांई में 8, सरकाघाट में 8 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. जिला में अब एक्टिव केस का आंकड़ा 1200 से ऊपर हो चुका है. वहीं, कोरोना संक्रमण के कुल मामले 7 हजार के करीब पहुंचने वाले हैं.

पंडोह में होने वाला ड्राइविंग टेस्ट भी रद्द

एसडीएम सदर के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद 8 दिसंबर को पंडोह में होने वाला ड्राइविंग टेस्ट भी रद्द कर दिया गया है. ड्राइविंग टेस्ट के लिए अब 5 दिसंबर को एसडीएम कार्यालय में टोकन नंबर का भी आवंटन नहीं किया जाएगा. प्रशासन ने आगामी निर्देशों तक अब ड्राइविंग टेस्ट को भी रद्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details