हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से कुल्लू की 76 वर्षीय महिला की मौत, प्रदेश में अब तक 321 लोगों की गई जान

हिमाचल प्रदेश में दिन-प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अभी तक 321 लोगों की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो चुकी है, जिससे सरकार और प्रशासन की चिंताएं भी बढ़ चुकी हैं ताजा मामले में मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कुल्लू जिला की एक 76 वर्षीय महिला की कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मौत हो गई.

Medical college nerchowk
मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से महिला की मौत.

By

Published : Nov 2, 2020, 11:28 AM IST

Updated : Nov 2, 2020, 11:48 AM IST

सुंदरनगर: देश के साथ-साथ प्रदेश में अभी भी कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना से कुल्लू की 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मंडी जिला में अभी तक कोरोना से 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.

सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कोरोना संक्रमण से कुल्लू जिला की 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई. महिला पतलीकूहल की रहने वाली थी और 26 अक्‍टूबर को महिला को कुल्‍लू अस्‍पताल से मेडिकल कॉलेज नेरचौक शिफ्ट किया गया था .उन्होंने कहा कि महिला वेंटिलेटर स्‍पोर्ट पर थी. सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे महिला की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि परिवार को सूचित कर दिया गया है और जल्द ही महिला के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि रविवार शाम तक हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 320 था. वहीं, अब कुल्लू जिला की 76 वर्षीय महिला की मौत के बाद प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 321 हो गया है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.

Last Updated : Nov 2, 2020, 11:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details