हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Murder In Mandi: सिर पर डंडे के वार से बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, आंगन में खून से लथपथ मिला शव - हिमाचल प्रदेश न्यूज

जिला मंडी में एक 75 साल के बुजुर्ग की हत्या का मामला सामने आया है. हत्या किसने की है इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर...

Murder In Mandi
Murder In Mandi: सिर पर डंडे के वार से बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jul 20, 2023, 8:30 PM IST

मंडी: जिला मंडी में जोगिंदर नगर थाना के तहत पड़ने वाली हारगुणैन पंचायत में 75 वर्षीय रिखी राम को अज्ञात शख्स ने सिर पर डंडे के वार से मौत के घाट उतार दिया है. घटना बीती देर रात की है. सुबह ग्रामीणों ने आंगन में खून से लथपथ बुजुर्ग की लाश को देखा तो इसकी सूचना परिजनों व पंचायत प्रधान को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर है. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाए हैं. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक रिखी राम ने नकेहड़ गांव में दो मकान बनाये थे. एक मकान में रिखी राम अपनी पोतियों के रहते थे. वहीं, दूसरे मकान में उनका पूरा परिवार रहता है, लेकिन स्कूल से छुट्टियां होने के चलते इन दिनों बच्चे अपने माता पिता के साथ रह रहे थे. बताया जा रहा है कि जिस मकान में रिखी राम रहते थे, वह वहां पर घराट व एक दुकान भी चलाते थे. इससे पूर्व मृतक रिखी राम भारतीय सेना व पुलिस ने भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

वीरवार सुबह परिजनों को ग्रामीणों के माध्यम से रिखी राम की मौत की सूचना मिली. इसके उपरांत जोगिंदर नगर थाना के टीम मौके पर पहुंची और खून से लथपथ शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की. वहीं, डीएसपी पधर संजीव सूद व फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं और सिर पर वार करने के लिए इस्तेमाल किए गए डंडे को भी कब्जे में ले लिया है.

डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि परिजनों ने अभी फिलहाल किसी भी व्यक्ति पर शक जाहिर नहीं किया है.

ये भी पढ़ें-Bilaspur Murder: प्रवासी मजदूर ने तवे से मारकर दोस्त को उतारा मौत के घाट, मामूली बात पर हुआ था झगड़ा, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details