हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खाकी पहनने के‍ लिए 7403 उम्‍मीदवारों ने पास किया PST, अब होगी लिखित परीक्षा

जिले में चालक पदों के साथ पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए कुल 7403 उम्मीदवारों ने ग्राउंड टेस्‍ट को क्‍लीयर किया है. अब इन उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए मंडी जिला में करीब 14730 उम्‍मीदवारों ने आवेदन किए थे, जिनमें से केवल 7403 युवा ही ग्राउंड टेस्‍ट पास कर पाए.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jul 1, 2019, 5:58 PM IST

मंडी: जिले में पुलिस कॉन्स्टेबल के 174 पदों के लिए ग्राउंड टेस्‍ट प्रक्रिया पूरी हो गई है. खाकी पहनने के लिए युवाओं के साथ युवतियों में खूब क्रेज रहा. चालक पदों के साथ पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए कुल 7403 उम्मीदवारों ने ग्राउंड टेस्‍ट को क्‍लीयर किया है. अब इन उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

गौरतलब है कि सबसे पहले महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के 35 पदों के लिए ग्राउंड टेस्‍ट हुआ. शुरूआती तीन दिनों तक युवतियों ने खाकी पहनने के‍ लिए मैदान में पसीना बहाया. जबकि चौथे दिन महिला उम्‍मीदवारों के बाद युवाओं का ग्राउंड टेस्‍ट हुआ, जो कि आखिरी दिन तक जारी रहा. आखिरी दिन चालक के पांच पदों के‍ लिए उम्‍मीदवारों ने मैदान में विभिन्‍न पड़ावों में टेस्‍ट दिए.

डिजाइन फोटो

करीब दस दिनों की भर्ती प्रक्रिया में 11927 उम्‍मीदवारों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया. पुरूष कॉन्स्टेबल पदों के लिए 8642 युवाओं ने भाग लिया, जिनमें से 2795 ग्राउंड टेस्‍ट क्‍लीयर नहीं कर पाए. जबकि 5847 ने मैदान में सभी पड़ाव को पार किया. ज्यादातर फेल युवा रेस व लॉन्ग जंप में पिछड़े.

ये भी पढे़ं-युवाओं में बढ़ रहा खाकी वर्दी का क्रेज, पड्डल मैदान में हजारों अभ्यर्थी बहा रहे पसीना

वहीं, महिला कॉन्स्टेबल के 35 पदों के‍ लिए 3086 महिला उम्‍मीदवारों ने ग्राउंड टेस्‍ट दिया, जिनमें से केवल 1477 महिला उम्‍मीदवार ही ग्राउंड टेस्‍ट पार कर पाई. जबकि चालक के पांच पदों के लिए 199 उम्‍मीदवार बुलाए गए थे. जिनमें से 79 ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास हुए.

वीडियो

एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्‍ट प्रक्रिया पूरी हो गई है. पुलिस मुख्यालय की ओर से लिखित परीक्षा की सूचना पर उम्‍मीदवारों को बताया जाएगा.

बता दें कि गत 20 से 29 जून तक मंडी के पड्डल मैदान में पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ग्राउंड टेस्‍ट लिया गया. पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए मंडी जिला में करीब 14730 उम्‍मीदवारों ने आवेदन किए थे, जिनमें से केवल 7403 युवा ही ग्राउंड टेस्‍ट पास कर पाए.

ये भी पढे़ं-'खाकी' के लिए युवाओं में बढ़ा क्रेज, आखिरी दिन 1500 युवाओं ने लगाया एड़ी चोटी का जोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details