मंडी: पिछले एक महीने में बाहरी राज्यों से 11,200 लोग मंडी जिला वापस लौटे हैं. उन सभी को निर्धारित नियमों के अनुरूप क्वारंटाइन किया गया है. उनमें से लगभग 7400 लोगों का 14 दिन का क्वारंटाइन समय पूरा हो चुका है. लगभग 3700 लोग अभी भी क्वारंटाइन में हैं. उनमें से 900 लोग संस्थागत और 2800 लोग होम क्वांरटाइन में हैं.
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों से हाल ही में महाराष्ट्र और गुजरात से बहुत से लोग ट्रेनों के जरिए मंडी जिला लौटे हैं. इनमें महाराष्ट्र से 234 और गुजरात से 82 लोग जिला में आए हैं. कोरोना संक्रमण की जांच के लिए उन सभी के सैंपल लिए गए थे. इनमें से छह लोगों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के अलावा अन्य सभी के सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं. वहीं, पांचों कोरोना संक्रमितों को डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर या नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया गया था, जहां पर इनका उपचार चल रहा है.