मंडी:धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ब्रिक्स योजना के तहत 700 करोड़ की विभिन्न पेयजल योजनाएं बनाई जा रही हैं, जिससे प्रदेश के हर क्षेत्र को समुचित मात्रा में पेयजल की आपूर्ति दी जा सकेगी.
दौरे के दौरान महेन्द्र सिंह ठाकुर ने जनसमस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निपटारा करने के आदेश अधिकारियों को दिए. उन्होंने विद्युत बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सकलाना और बधराना गांव में की जा रही विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत तारों की उचित व्यवस्था की जाए. उन्होंने कहा कि सकलाना, स्योह, खन्नौड पंचायतों के साथ वाले क्षेत्रों में जहां उचित मात्रा में पानी नहीं मिल रहा है वहां के लिए 20 करोड़ की पेयजल योजना तैयार की जा रही है.