सुंदरनगर/मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग का पैर फिसलने से खाई में गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई. घटना सुंदरनगर के बटवाड़ा क्षेत्र की है. मामले की सूचना मिलते ही सलापड़ पुलिस चौकी टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी.
वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार उपमंडल सुंदरनगर के अतिदुर्गम क्षेत्र बटवाड़ा के जावल गांव का 70 वर्षीय बुजुर्ग हरीशरण अपने किसी रिश्तेदार के घर जा रहे था. इसी दौरान बटबाड़ा के समीप बुजुर्ग फिसलने से खाई में गिर गए. इस कारण बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई.