सुंदरनगरः जिला मंडी के सुंदरनगर में वीरवार को नेशनल हाईवे -21 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. यहां रेस्ट हाउस चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक भगत राम सुंदरनगर सुहड़ा गांव का रहने वाला था.
सुंदरनगर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत - 70 year old hit by truck and died
रेस्ट हाउस चौक के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 70 वर्षीय बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामला दर्जकर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है.
ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
बताया जा रहा है कि मृतक भगत अपनी भैंस को लेकर घर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान रेस्ट हाउस चौक के समीप पहुंचने पर भगत राम मंडी की ओर से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आ गए. ट्रक की चपेट में आने के कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. मामला दर्जकर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है.