मंडी/धर्मपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन-4 भी जारी हो गया है. वहीं, बाहरी राज्यों से लोगों के आने का सिलसिला भी जारी है. मंडी जिला के धर्मपुर में 68 लोग बाहरी राज्यों से पहुंचे हैं. इनमें से 41 लोगों को विभिन्न पंचायतों में होम क्वारंटाइन किया गया है.
सभी लोगों की रहने खाने पीने की पूरी व्यवस्था पंचायतों के माध्यम से की गई है. वहीं, 27 लोग ऐसे है जो महाराष्ट्र के पुणे व अन्य रेड जोन से प्रदेश में पहुंचे हैं उनको प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन किया है और इनके खाने पीने सहित रहने की पूरी व्यवस्था स्वयं प्रशासन ने की है.
लोगों को जरूरत की सभी वस्तुएं प्रशासन द्वारा मुहैया करवा दी गई है. एसडीएम सुनील वर्मा ने कहा कि क्वारंटाइन किये गये सभी लोगों की निगरानी के लिए कमेटी गठित की गई है और वह निरतंर उन पर नजर रखे हुए है.