हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में बाहरी राज्यों से आए 67 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, स्कूल स्टाफ के 25 लोग भी संक्रमित - covid-19

तिब्बतियन विलेज स्कूल सुजा में बाहरी राज्यों से आए 67 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये छात्र नेपाल, अरुणाचल, महाराष्ट्र और लद्दाख से आए हैं. इसके अलावा स्कूल स्टाफ के 25 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

तिब्बतियन विलेज स्कूल सुजा, कोरोना वायरस
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Nov 7, 2020, 9:19 PM IST

मंडी: जोगिंद्रनगर उपमंडल में स्थित तिब्बतियन विलेज स्कूल सुजा में बाहरी राज्यों से आए 67 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ये सभी बच्चे 10वीं और 12वीं कक्षा के हैं. प्राप्त सूचना के अनुसार ये बच्चे 26 से 31 अक्तूबर के बीच यहां पहुंचे थे. ये छात्र नेपाल, अरुणाचल, महाराष्ट्र और लद्दाख से आए हैं. इसके अलावा स्कूल स्टाफ के 25 सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जानकारी देते हुए एडीएम श्रवण मांटा ने बताया कि बाहरी राज्यों से आने के चलते प्रशासन ने एहतियातन टेस्ट के लिए उनके सैम्पल लिए थे, जिनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. जिला प्रशासन ने स्कूल परिसर में उपलब्ध व्यवस्था का जायजा लेने के बाद पर्याप्त इंतजामों को देखते हुए उन्हें वहां आइसोलेट कर दिया है.

एडीएम श्रवण मांटा ने बताया कि तिब्बतियन विलेज स्कूल सुजा में कुल 92 मामले सामने आए हैं, जिनमें बच्चों के साथ स्टाफ सदस्य भी शामिल है. उन्होने कहा कि संक्रमित पाए गए बच्चों में 47 लड़कियां और 20 लड़के शामिल है.

एडीएम श्रवण मांटा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार उन्हें वहां से कोविड केयर सेन्टर या अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा. वहीं, अब अभिभावकों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. सरकार ने स्कूल खोलने का फैसला तो ले लिया है, लेकिन शिक्षकों सहित छात्र भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं, जिससे सरकार अब पूरी तरह से चिंतित हैं.

हलांकि सरकार ने स्कूलों के लिए एसओपी भी जारी की है, लेकिन इसके बाद भी छात्रों का कोरोना संक्रमित निकलना चिंता का विषय है. अब अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर आसमंजस में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details