मंडी :मंगलवार को मंडी जिला के सुंदरनगर में बीएसएल नहर में एक 65 वर्षीय व्यक्ति के छलांग लगाने से क्षेत्र में हड़कंप फैल गया. मामले की सूचना मिलते ही बीएसएल थाना के एसएचओ प्रकाश चंद मिश्रा ने अपनी टीम के साथ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी.
सुंदरनगर-बग्गी मार्ग पर नहर में कूदा 65 वर्षीय व्यक्ति, तलाश में जुटी पुलिस - Sundernagar baggi road
सुंदरनगर में बीएसएल नहर में एक 65 वर्षीय व्यक्ति के छलांग लगाने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर पुसिल की टीम ने घटनास्थल पर पंहुचकर स्थिति का जायजा लिया और व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके परिजनों को सूचित किया. फिलहाल शव बरामद नहीं हो पाया है.
मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि ग्राम पंचायत बैहली के प्रधान मुकाम मसोख ने थाना में किसी व्यक्ति के नहर में छलांग लगाने की सूचना दी. उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया. इस दौरान नहर किनारे एक साईकिल और नहर के किनारे पर रगड़ के निशान पाए गए. साईकिल के केरियर में रखे गए बैग की तलाशी के दौरान उसमें पर्स में रखे आधार कार्ड, लाइसेंस और कुछ पैसे मिले.
प्रकाश चंद मिश्रा ने कहा कि लाइसेंस की वेरिफिकेशन के आधार पर नहर में छलांग लगाने वाले व्यक्ति की शिनाख्त नंद लाल निवासी गांव शुसन डाकघर चांबी के तौर पर हुई है. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना परिजनों को दे दी गई है और अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. शव को रिकवर करने की कोशिश की जा रही है. मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.