मंडी: श्री गुरु रविदास जी का 643 वां प्रकाश पर्व उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.छोटी काशी मंडी में भी प्रकाश पर्व की खासी धूम देखने को मिल रही है.
छोटी काशी में गुरु रविदास जी के 643वें प्रकाश पर्व की धूम - Guru festival celebrated in Mandi
मंडी में श्री गुरु रविदास जी का 643 वां प्रकाश पर्व उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.रविवार को भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
गुरु रविदास जी के गुरुद्वारों को भव्य रूप से सजाया गया है. प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या पर आज मंडी शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया. इस नगर कीर्तन में लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. भजन-कीर्तनों के माध्यम से गुरु रविदास जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया गया.
रविदास कमेटी मंडी की उपप्रधान सीमा कुमारी ने बताया गुरु रविदास जी चाहते थे समाज में हर वर्ग को समान दृष्टि से देखा जाए. गुरु महाराज के इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार को गुरुद्वारे में झंडा रस्म अदा की जाएगी वहीं .भंडारे के माध्यम से प्रसादी का वितरण भी किया जाएगा.