हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में 60 हजार माताओं-शिशुओं को मिलेगा पोषाहार, पहले चरण में पात्र लाभार्थियों को मिला किट - मंडी की खबरें

महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी जिला में 60 हजार माताओं-शिशुओं को पोषाहार प्रदान करने की कवायद में जुट गया है. इस मुहिम के पहले चरण में विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए पात्र लाभार्थियों को अप्रैल माह के पोषाहार की किट प्रदान की.

60 thousand eligible beneficiaries will get nutrition in mandi
मंडी में 60 हजार माताओं-शिशुओं को मिलेगा पोषाहार

By

Published : Mar 30, 2020, 7:46 PM IST

मंडी: महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी जिला में 60 हजार माताओं-शिशुओं को पोषाहार प्रदान करने की कवायद में जुट गया है. इस मुहिम के पहले चरण में विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के जरिए पात्र लाभार्थियों को अप्रैल माह के पोषाहार किट प्रदान की.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर किट प्रदान करते समय कोराना वायरस से बचाव को लेकर जारी सरकार के निर्देशों का पूरा पालन सुनिश्चित बनाया गया. इस बारे में जानकारी देते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तेगटा ने कहा कि पोषाहार किट वितरित करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसके साथ ही जारी एडवाजरी का भी पूरा पालन किया गया.

महिला एवं बाल विकास विभाग मंडी जिला में 60 हजार माताओं-शिशुओं को पोषाहार प्रदान किया.

कार्यकर्ताओं ने यह किट वितरित करते समय मास्क पहन कर एक-दूसरे से डेढ़ मीटर की दूरी रखी. एक जगह पर 4 से अधिक लाभार्थियों को नहीं बुलाया गया. उन्होंने कहा कि जिला में 3004 केंद्रों के जरिए 46500 शिशुओं व 13500 माताओं व गर्भवती महिलाओं को पोषाहार प्रदान किया जाएगा. वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details