मंडी: सराज क्षेत्र के गाड़ागुसैणी के कोटागाड़ नाले में डूबने से 6 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार दो बालक नाले के किनारे खेल रहे थे. इस दौरान पैर फिसलने से एक बच्चा नाले में जा गिरा. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्चे को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक बच्चे की पहचान 6 वर्षीय अश्वनी कुमार सपुत्र बिहारी लाल गांव कोटगढ़ के रूप में हुई है.