हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: होमगार्ड के 6 जवान एंबुलेंस चालक के तौर पर स्वास्थ्य विभाग में दे रहे अपनी सेवाएं

मंडी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, पिछले 2 दिनों से ईएमआरआई, जीवीके एंबुलेंस 108 चालकों ने अपनी मांगों को लेकर सेवाएं देना बंद कर दी है,जिससे स्वास्थ्य विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना संक्रमित मरीजों को जिले में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करना पड़ रहा है. इस संदर्भ में प्रशासन को भी विभाग की ओर से सूचित कर दिया गया है.

जीवीके एंबुलेंस
जीवीके एंबुलेंस

By

Published : Nov 16, 2020, 7:24 PM IST

मंडी:जिला मंडी में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं, पिछले 2 दिनों से ईएमआरआई, जीवीके एंबुलेंस 108 चालकों ने अपनी मांगों को लेकर सेवाएं देना बंद कर दी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जोनल अस्पताल मंडी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने कहा कि जिला में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और कोरोना संक्रमित मरीजों को जिले में विभिन्न स्थानों पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर शिफ्ट करना पड़ रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान जीवीके एंबुलेंस 108 चालकों ने अपनी सेवाएं देना बंद कर दी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चार चालक एंबुलेंस को संचालित कर रहे हैं और होमगार्ड के 6 जवान चालकों को एंबुलेंस सेवा हेतु बुलाया गया है, जो रविवार से अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इस संदर्भ में प्रशासन को भी विभाग की ओर से सूचित कर दिया गया है.

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश आवश्यक सेवाएं अधिनियम 1973 की धारा 4 के तहत इमरजेंसी सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को बिना किसी कारण ईएमआरआई और जीवीके सेवाओं को बाधित करना गैर कानूनी बताया है और उन पर विभागीय कार्रवाई करने के भी आदेश जारी किए है.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि बिना प्रशासन की मंजूरी के बिना कोई भी कर्मचारी गैर कानूनी तरीके से इमरजेंसी सेवाएं बाधित नहीं कर सकता है. अगर कोई विभागीय कर्मचारी सेवाएं बाधित करता है, तो उस पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details