मंडी: केंद्र सरकार की श्री अन्न योजना के तहत हिमाचल प्रदेश को पहली किश्त के रूप में साढ़े 6 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है. इस धनराशि को श्री अन्न योजना के विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों पर खर्च किया जाएगा. वहीं राज्य सरकार को इस योजना के तहत अतिरिक्त धन की आवश्यकता होगी तो, केंद्र सरकार उसे भी पूरा करेंगी. यह जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विक्रांत सिंह ने दी.
मंडी में आयोजित कार्यशाला में जिला भर से आए किसानों ने भाग लिया और श्री अन्न योजना के बारे में विस्तार से जाना. डॉ. विक्रांत ने किसानों की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसानों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है. श्री अन्न योजना को प्रदेश में सही ढंग से प्रचारित किया जा सके.
उन्होंने कहा इसके लिए प्रदेश भर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, किसान मेले और संगोष्ठियों सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यदि इस योजना के लिए हिमाचल को अतिरिक्त धन की आवश्यकता पड़ती है तो केंद्र सरकार उसके लिए भी पीछे नहीं हटेगी. इस धनराशि को खर्च करते ही केंद्र सरकार से दूसरी किश्त जारी कर दी जाएगी.