हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

श्री अन्न योजना के तहत हिमाचल को साढ़े 6 करोड़ जारी, केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने दिया मदद का आश्वासन - मंडी में श्री अन्न योजना को लेकर कार्यशाला

केंद्र सरकार ने श्री अन्न योजना के तहत हिमाचल को साढ़े 6 करोड़ की पहली किस्त जारी कर दी है. श्री अन्न योजना के तहत किसानों को जागरूक करने के लिए यह धनराशि खर्च होगी. केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. विक्रांत सिंह ने इसकी जानकारी दी.

Shree Anna Yojana in Himachal
श्री अन्न योजना के तहत हिमाचल को साढ़े 6 करोड़ जारी

By

Published : May 18, 2023, 7:37 PM IST

Updated : May 18, 2023, 8:31 PM IST

केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विक्रांत सिंह.

मंडी: केंद्र सरकार की श्री अन्न योजना के तहत हिमाचल प्रदेश को पहली किश्त के रूप में साढ़े 6 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है. इस धनराशि को श्री अन्न योजना के विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों पर खर्च किया जाएगा. वहीं राज्य सरकार को इस योजना के तहत अतिरिक्त धन की आवश्यकता होगी तो, केंद्र सरकार उसे भी पूरा करेंगी. यह जानकारी केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त निदेशक डॉ. विक्रांत सिंह ने दी.

मंडी में आयोजित कार्यशाला में जिला भर से आए किसानों ने भाग लिया और श्री अन्न योजना के बारे में विस्तार से जाना. डॉ. विक्रांत ने किसानों की समस्याओं को सुना और उनके शीघ्र समाधान का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने कहा केंद्र सरकार किसानों के उत्थान के लिए लगातार प्रयासरत है. श्री अन्न योजना को प्रदेश में सही ढंग से प्रचारित किया जा सके.

उन्होंने कहा इसके लिए प्रदेश भर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, किसान मेले और संगोष्ठियों सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यदि इस योजना के लिए हिमाचल को अतिरिक्त धन की आवश्यकता पड़ती है तो केंद्र सरकार उसके लिए भी पीछे नहीं हटेगी. इस धनराशि को खर्च करते ही केंद्र सरकार से दूसरी किश्त जारी कर दी जाएगी.

कार्यशाला में एक जिला एक उत्पाद योजना को लेकर भी चर्चा की गई. वहीं, कार्यशाला में कृषि, उद्यान और बैंकिंग क्षेत्र के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान अधिकारियों ने किसानों की समस्याओं से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए. इस मौके पर उत्तरी क्षेत्र के कृषि अतिरिक्त निदेशक जीत सिंह और कृषि उपनिदेशक राजेश डोगरा सहित केंद्र और प्रदेश से आए अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

क्या है श्री अन्न योजना:बदलते वक्त के साथ भारत में मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, कुट्टू, सामा, चीनी, रामदाना आदि की खपत कम होती चली गई और गेहूं और चावल की खपत में इजाफा हुआ है. इस तरह के मोटे अनाज को श्री अन्न कहते हैं. केंद्र सरकार ने श्री अन्न योजना से ऐसे ही मोटे अनाजों को नई पहचान दिलाने की मुहिम शुरू की है.

ये भी पढ़ें:Solan: अब फल सब्जियों व किराना की दुकानों में रेट लिस्ट लगाना होगा अनिवार्य, दुकानदारों के प्रॉफिट मार्जिन को भी विभाग करेगा तय

Last Updated : May 18, 2023, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details