करसोग:जिला मंडी के उपमंडल करसोग में नामांकन पत्र दाखिल करने से साथ ही चुनावी जंग छिड़ गई है. चुनाव लड़ रहे योद्धा अपने समर्थकों के साथ फील्ड में उतर कर पब्लिक को रिझाने में जुट गए हैं. करसोग विधानसभा क्षेत्र से अभी तक जिन 6 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं, उनकी औसत आयु 44 साल है. इसमें सीपीआई (एम) के प्रत्याशी किशोरी लाल सबसे कम 31 साल के हैं. वहीं, सबसे अधिक उम्र उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के भगवंत सिंह 57 साल के हैं. (Himachal Assembly Elections 2022) (6 candidates filed nomination from Karsog)
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है और मतों की गिनती 8 दिसंबर को होनी है. ऐसे में विधानसभा चुनाव के लिए 17 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया चल रही है. जो 25 अक्टूबर को संपन्न होगी. इसके तहत करसोग विधानसभा से अभी तक 6 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. इसमें सबसे पहले सीपीआई (एम) के उम्मीदवार किशोरीलाल ने 21 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. 22 अक्टूबर को 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे. इसमें भाजपा प्रत्याशी दीप भंथल की आयु 34 साल, आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले चमन लाल की उम्र 55 साल, कांग्रेस उम्मीदवार महेशराज की आयु 51 साल, भाजपा से टिकट न मिलने से नाराज आजाद प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरने वाले युवराज कपूर की उम्र 35 साल है. (karsog candidate list 2022) (Karsog Assembly Constituency)
करसोग विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम को लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. दिलचस्प है कि चुनाव लड़ रहे तीन उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके नाम के आगे राज लगा है. इसमें भाजपा उम्मीदवार दीपराज, कांग्रेस प्रत्याशी महेशराज व आजाद उम्मीदवार के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने वाले युवराज शामिल हैं. इसी तरह से 2 प्रत्याशियों के नाम के आगे लाल लगा है. इसमें सीपीआई (एम) उम्मीदवार किशोरी लाल व आजाद प्रत्याशी चमनलाल शामिल है. इसके अतिरिक्त आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के नाम के साथ सिंह जुड़ा है.
प्रत्याशियों के लिए विभिन्न वस्तुओं की दरें निर्धारित:विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा प्रत्याशियों के लिए विभिन्न वस्तुओं की दरें निर्धारित कर दी है. यहां शनिवार को रिटर्निंग ऑफिसर सुरेंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें आर्दश चुनाव संहिता के दौरान निर्वाचन क्षेत्र 26-करसोग में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और प्रत्याशियों को चुनावों के दौरान होने वाले व्यय के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए गए. उन्होंने कहा कि प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय, रैली स्थलों पर लगाए जाने वाले प्रत्याशी के बैनर, पोस्टर का खर्च भी प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जुडे़गा. (karsog bjp candidate list) (karsog congress candidate list)
इसके अलावा रैलियों में आने वाले विभिन्न प्रकार के वाहनों, जिनमें प्रत्याशी के प्रचार के संबंध में झंडे व पोस्टर लगे होंगे, ऐसे वाहनों के खर्च को भी प्रत्याशी के चुनाव प्रचार खर्च में शामिल किया जाएगा. बैठक के दौरान विभिन्न प्रतिनिधियों के समक्ष विभिन्न खाने की वस्तुओं, कपड़े के बैनर्स, फूलों के गुलदस्ते, हार इत्यादी के रेट भी निर्धारित किए गए. उन्होंने कहा कि यदि प्रत्याशी धाम का आयोजन करता है तो 104 रुपये का प्रति व्यक्ति/प्रति प्लेट चुनाव खर्च में जोड़ा जाएगा. इसी तरह से पार्टी कार्यालय का किराया नगर पंचायत करसोग की दरों के अनुसार 6 हजार रुपये मासिक और 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जोड़ा जाएगा. (karsog candidate list 2022) (6 candidates filed nomination from Karsog)
रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए यदि कोई स्टार प्रचारक हेलीकॉप्टर का उपयोग करता है और प्रत्याशी भी उस हेलीकॉप्टर को साझा करता है तो हेलीकॉप्टर का आधा खर्च प्रत्याशी के खाते में जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी का कार्यालय पोलिंग स्टेशन से 200 मीटर की दूरी पर होना चाहिए. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी के लिए चुनाव खर्च की सीमा 40 लाख तय की गई है. कोई भी प्रत्याशी इससे ज्यादा की राशि खर्च नहीं कर सकता है. चुनाव-प्रचार गतिविधियों के दौरान प्रत्याशी की ओर से किए जाने वाले खर्च पर व्यय निगरानी समितियों की नजर रहेगी.
ये भी पढ़ें:टिकट बंटवारे के बाद BJP में खुलकर सामने आई गुटबाजी, अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ बगावत!