मंडीः वल्लभ राजकीय कॉलेज मंडी में नए शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विभिन्न कोर्सों में 5,800 विद्यार्थियों ने अप्लाई किया है. वहीं, कॉलेज में बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.
दूसरी ओर, 17 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए भी कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. कोरोना महामारी के चलते परीक्षा हॉल को सेनिटाइज किया जाएगा. इसके लिए कॉलेज में कमेटी का गठन कर दिया गया है.
थर्मल स्केनर भी कॉलेज प्रशासन द्वारा खरीद लिए गए हैं, ताकि कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल अमल में लाए जा सकें.
कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में 907, बीकॉम प्रथम वर्ष में 214, बीएससी प्रथम वर्ष में 354 विद्यार्थियों ने अप्लाई किया है. कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि पीजीडीसीए कोर्स में अभी बहुत कम विद्यार्थियों ने अपनी रूचि दिखाई है.