हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वल्लभ कॉलेज में विभिन्न कॉर्सो के लिए नए शैक्षणिक सत्र में 5800 विद्यार्थियों ने किया अप्लाई - वोकेशनल कोर्स बल्लभ कॉलेज

वल्लभ कॉलेज में इस बार बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के लिए भी ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगे गए हैं. कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं.

courses in Ballabh College mandi
courses in Ballabh College mandi

By

Published : Aug 13, 2020, 4:31 PM IST

मंडीः वल्लभ राजकीय कॉलेज मंडी में नए शैक्षणिक सत्र के लिए ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के दौरान विभिन्न कोर्सों में 5,800 विद्यार्थियों ने अप्लाई किया है. वहीं, कॉलेज में बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इच्छुक विद्यार्थी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं.

दूसरी ओर, 17 अगस्त से शुरू होने वाली परीक्षाओं के लिए भी कॉलेज प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. कोरोना महामारी के चलते परीक्षा हॉल को सेनिटाइज किया जाएगा. इसके लिए कॉलेज में कमेटी का गठन कर दिया गया है.

वीडियो.

थर्मल स्केनर भी कॉलेज प्रशासन द्वारा खरीद लिए गए हैं, ताकि कोविड-19 से संबंधित प्रोटोकॉल अमल में लाए जा सकें.

कॉलेज प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में 907, बीकॉम प्रथम वर्ष में 214, बीएससी प्रथम वर्ष में 354 विद्यार्थियों ने अप्लाई किया है. कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि पीजीडीसीए कोर्स में अभी बहुत कम विद्यार्थियों ने अपनी रूचि दिखाई है.

उन्होंने बताया कि इस बार बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स के लिए भी ऑनलाइन एप्लीकेशन मांगे गए हैं. डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स में विद्यार्थी रिटेल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म में अप्लाई कर सकते हैं.

आपको बता दें कि बैचलर ऑफ वोकेशनल कोर्स में सरकार की ओर से 10 हजार का कौशल भत्ता भी दिया जाता है. इसके अलावा विद्यार्थियों को समय-समय पर औद्योगिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है. दोनों कोर्सों में 40-40 सीटें रखी गई है. मैरिट के आधार पर ही विद्यार्थियों को दाखिला दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-नाहन में बनोग-जरजा सड़क मार्ग नदी में तब्दील, लोग परेशान

ये भी पढ़ें-20 अगस्त तक गग्गल एयरपोर्ट आम लोगों के लिए बंद, यात्रियों और स्टॉफ को ही मिलेगा प्रवेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details