हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नबाही के 57 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत, सरकाघाट में 13 लोगों की गई जान

एसडीएम ने बताया कि सरकाघाट के नबाही पंचायत में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मरीज को 12 दिसंबर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में दाखिल किया गया था, लेकिन 30 दिसंबर को इसने दम तोड़ दिया. इससे सरकाघाट क्षेत्र में कोरोना से यह 13वीं मौत है.

कोरोना
फोटो

By

Published : Dec 30, 2020, 10:27 PM IST

सरकाघाट/मंडीः सरकाघाट के नबाही पंचायत में कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. इस बात की पुष्टि एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने की है. आब तक सरकाघाट क्षेत्र में कोरोना संक्रमण से 13 मौतें हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 पार कर चुका है. हालांकि अधिकतर मरीज ठीक भी हो चुके हैं. क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से कोरोना के कम ही मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया अंतिम संस्कार

एसडीएम ने बताया कि मरीज को 12 दिसंबर को नेरचौक मेडिकल कॉलेज के कोविड वार्ड में दाखिल किया गया था, लेकिन 30 दिसंबर को इसने दम तोड़ दिया. इसका कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया है.

कोरोना बचाव के लिए जारी किए नियमों का करें पालन

उधर, प्रशासन की ओर से कोरोना को काबू करने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. पुलिस की ओर से हर व्यक्ति के चेहरे पर मास्क पहनने और सामाजिक दूरी को भी निर्धारत करने के लिए लोगों को बार-बार सचेत किया जा रहा है.एसडीएम ने लोगों से गुहार लगाई है कि कोरोना से बचने के लिए हमेशा कोरोना बचाव के लिए जारी किए गए नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ेंः-प्रवासी पक्षियों की मौत के दोषियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाईः राकेश पठानिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details