मंडी: देश भर की तरह छोटी काशी मंडी में भी सिक्ख धर्म के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मंडी शहर के ऐतिहासिक और प्राचीन गुरुद्वारे में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए.
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम के पहले दिन अखंड पाठ का आयोजन किया गया, दूसरे दिन गुरुद्वारे में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं, मंगलवार को कार्यक्रम के तीसरे दिन पंजाब से आए रागी जत्थों ने गुरुवाणीयों के माध्यम से प्रभु महिमा का बखान किया.